शिकायत के आधार पर पेट्रोल पम्प की जांच करने पहुंचे अधिकारी
शिकायत के आधार पर पेट्रोल पम्प की जांच करने पहुंचे अधिकारी
कटनी – कलेक्ट्रेट के समीप संचालित एस्सार पेट्रोल पम्प की प्राप्त शिकायत के आधार पर राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने पेट्रोल पम्प पहुंचकर जांच की। इस दौरान तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने पेट्रोल पम्प पर विक्रय किये जा रहे ईंधन का सैम्पल लिया। दल द्वारा कलेक्ट किये गये सैम्पल को प्रयोगशाला जांच के लिये भेजा जायेगा। इसके साथ ही वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा भी अपने निरीक्षण के दौरान लिया।