शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा मोहल्ला क्लासों का निरीक्षण, पालकों से भी कर रहे हैं संवाद
शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा मोहल्ला क्लासों का निरीक्षण, पालकों से भी कर रहे हैं संवाद
कटनी- विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित ना हो, इसके लिये जिले में मोहल्ला क्लास का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें शिक्षक मोहल्ले में पहुंचकर विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते हैं। मोहल्ला क्लासें बेहतर ढंग से क्रियान्वित हों, सतत् रुप से विभागीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने दिये हुये हैं। कटनी जनपद के बीआरसी कार्यालय द्वारा इस दिशा में एक सकारात्मक पहल शुरु की गई है। जिसमें सतत् रुप से स्टाफ द्वारा जाकर मोहल्ला क्लासों का निरीक्षण तो किया ही जा रहा है, साथ ही बीआरसी सहित बीएसी भी विजिट के दौरान विद्यार्थियों के पालकों से संवाद कर रहे हैं। इतना ही नहीं अपने बच्चों की पढ़ाई में सकारात्मक रुप से प्रयास करने वाले पालकों का सम्मान भी तिलक लगाकर और उपहार देकर किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को बीआरसी कटनी विवेक दुबे द्वारा वंशस्वरुप वार्ड के श्री रामकिशोर, भुमिया मोहल्ला की श्रीमती राधा भुमिया और गड्ढा टोला की श्रीमती लवली का सम्मान किया गया। बीआरसी श्री दुबे ने बताया कि कटनी जनपद में यह कार्य सतत् रुप से जारी रहेगा। पालकों से संवाद के साथ ही सक्रियता से सकारात्मक सहयोग करने वाले पालकों का सम्मान भी किया जायेगा।