मिशन चैक से झिझरी एवं पन्ना मोड के अनाधिकृत बैनर पोस्टर पर की गई कार्यवाही।
मिशन चैक से झिझरी एवं पन्ना मोड के अनाधिकृत बैनर पोस्टर पर की गई कार्यवाही।
कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में नगर की सफाई व्यवस्था के साथ-साथ नगर के मुख्य मार्गो की सुंदरता को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक मुख्य मार्गो में अनाधिकृत रूप से लगे पोस्टर बैनर एवं पेंटिंग आदि पर नियमानुसार कार्यवाही की जाकर उन्हे हटाकर व मिटाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखनें के प्रयास निरंतर जारी है। अतिक्रमण निरीक्षक प्रशांत परौहा नें जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त निर्देशों के परिपालन में स्वच्छ सर्वेक्षण – 2021 की गतिविधियों के तहत नगर की सुंदरता को दृष्टिगत रखते हुए निगम के अतिक्रमण दस्ते द्वारा आज प्रातः मिशन चैक मुख्य मार्ग से कार्यलय कलेक्ट्रेट होते हुए झिंझरी तक तथा मिशन चैक से नदीपार बस स्टेण्ड होते हुए पन्ना मोड एवं सुभाष चैक मुख्य मार्ग में स्थापित खंभों में लगे अनाधिकृत रूप से लगे बैनर एवं पोस्टर को निकालनें की कार्यवाही की जाकर नगर को साफ एवं स्वच्छ बनानें के प्रयास किये गए। निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने बताया कि वर्तमान में स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 चल रहा है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए नगर की सफाई व्यवस्था एवं सुदंरता के रोजाना प्रयास किये जा रहे है। मुख्य मार्गो सहित सार्वजनिक स्थलों में बैनर/पोस्टर आदि लगनें से नगर की सुंदरता पर विपरीत असर पडता है। निगमायुक्त श्री धाकरे ने सार्वजनिक मार्गो में अनाधिकृत रूप से बैनर पोस्टर आदि न लगाकर नगर की सफाई एवं सुदंरता में निगम प्रशासन का सहयोग प्रदान करनें का आग्रह किया है।