थीमेटिक ड्राईव के तहत अमीरगंज तालाब में सामूहिक श्रमदान कर दिया गया स्वच्छता का संदेश।
थीमेटिक ड्राईव के तहत अमीरगंज तालाब में सामूहिक श्रमदान कर दिया गया स्वच्छता का संदेश।
कटनी ॥ कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में नगर पालिक निगम कटनी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण -2021 की गतिविधियों को दृष्टिगत रखते नित नई स्वच्छता गतिविधियां आयोजित कराई जाकर नगर में स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। नगर की सफाई व्यवस्था के साथ जल स्त्रोंतो को साफ एवं स्वच्छ रखनें एवं उनके आसपास गंदगी न फैलानें हेतु जनसामान्य को प्रेरित करनें के उद्धेश्य से आज प्रातः रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड स्थित अमीरगंज तालाब में थीमेटिक ड्राईव का आयोजन किया जाकर तालाब के अपशिष्ट की सफाई की जाकर स्वच्छता का संदेश प्रसारित कया गया। सफाई अभियान के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नागारिकों, निगम के अधिकारियों -कर्मचारियों तथा नियुक्त एजेसी ओम सांई विजन की टीम के सदस्यों द्वारा स्वच्छता के नारों के साथ तालाब के किनारे फैले विभिन्न अपशिष्ट पन्नियां, पूजन सामग्री, कपडे, मूर्ति, आदि को बीनकर कैरीबैग में एकत्रित किया गया। जे.सी.बी मशीन तथा फावडे व पंजे के माध्यम से तालाब के तालाब के किनारे की चोई एवं गीले कचर/अपशिष्ट को निकाला जाकर कतार बनाकर तसले के माध्यम से कचरा/अपशिष्ट निगम के कचरा वाहन में भरा गया। तालाब के किनारे मुख्य मार्गो मे फैली गंदगी की सफाई तथा फैली निर्माण समग्री मलमा आदि की सफाई जे.सी.बी मशीन के माध्यम से की जाकर मार्ग को सुव्यवस्थित किया गया। आयोजित सफाई अभियान के दौरान निगमायुक्त श्री धाकरे नें स्थानीय नागरिकों से तालाब में कचरा/पूजन सामग्री न डालनें एवं इस हेतु अन्य लोगों को प्रेरित करनें की अपील की। कार्यक्रम के अंत में निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा उपस्थिति जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। अभियान के दौरान उपायुक्त अशफाक परवेज, नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन सुनील सिंह सहित भाजपा नेता घनश्याम चावला, बागीश आनंद, सतीष मोटवानी, सुनील नादवानी स्थानीय नगारिक शिव गुप्ता, संजय गौतम, रोकश तिवारी, सोहनलाल चैधरी सहित निगम के उपयंत्री एस.के.गर्ग, अश्विनी पाण्डेय, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एम.एल.निगम, महेन्द्र सिंह परिहार,तेजभान सिंह सहित नियुक्त एजेंसी ओम सांईविजन के प्रभारी एवं सदस्यों, स्वच्छा दूतों, सहित अन्य जनों की उपस्थित रही।