कलेक्टर ने रोपा आम का पौधा

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। जिले में आज 05 मार्च को कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित बागान में आम का पौधा रोपा। आपने पौधे को नियमित सींचने एवं उसकी सुरक्षा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय एवं श्री मनोज द्विवेदी समेत विभिन्न कर्मचारी उपस्थित थे।