प्रभात फेरी एवं जनजागरूकता रैली के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश।
प्रभात फेरी एवं जनजागरूकता रैली के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश।
कटनी॥ कलेक्टर एवं प्रशासक श्री प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में नागरिकों मे स्वच्छता को बनाए अपनी आदत का संदेश प्रसारित करनें के उद्वेश्य से प्रभात फेरी एवं जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन सुनील सिंह नें बताया कि विगत दिवस विवेकानंद वार्ड की विभिन्न गलियों मे एवं आज प्रातः डाॅ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड में प्रभात फेरी एवं जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जाकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की गतिविधियों से अवगत कराते हुए शहर को साफ एवं स्वच्छ रखनें हेतु सभी को मिलकर प्रण लेने तथा घरों से निकलनें वाले कचरे को सार्वजनिक सडकों मे न फेकने निगम के डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में ही डालनें की अपील की गई।
रैली मे कचरे के विभिन्न प्रकारों एवं कोविड -19 संक्रमण से बचनें हेतु मंुह पर मास्क लगानें, सेनेटाईजर का उपयोग करनें तथा आपस में दो गज की दूरी बनाये रखनें हेतु जागरूकता नारों के माध्यम से प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों सहित नियुक्त एजेंसी के सदस्यों की उपस्थिति रही ।वार्डो में दस्तक अभियान के माध्यम से दी गई स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी। निगम प्रशासन की नियुक्त एजेंसी ओम साई विजन टीम के सदस्यों द्वारा नगर के डाॅ राजेन्द्र प्रसाद वार्ड एवं डाॅ जाकिर हुसैन वार्ड में दस्तक अभियान चलाया जाकर रहवासियों से संवाद के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण लीग मंे अपने कटनी नगर द्वारा हिस्सेदारी की जाकर नगर को देश एवं प्रदेश में स्वच्छता के अव्वल स्थान में ले जानें के प्रयास किये जानें के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान टीम के सदस्यों द्वारा उपस्थित रहवासियां से स्वच्छता के संबंध में पूछे जानें वाले 7 सवालों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाकर रहवासियों की प्रतिक्रिया प्राप्त करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण टीम द्वारा पूछे जानें वाले इन 7 प्रश्नों का नगर हित में सकारात्कम फीड बेक देनें की अपील की गई।