स्व. सरोज प्रसाद पाण्डेय स्मृति ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता संपन्न

खेल से ही व्यक्ति एवं समाज का सर्वागीण विकास संभव: द्विवेदी
अनूपपुर। स्व. सरोज प्रसाद पाण्डेय स्मृति ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता जो कि 1 मार्च से जिला खेल परिसर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में एवं मेकल क्लब अनूपपुर के तत्वाधान में प्रारंभ की गई थी। जिसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों इंदौर, जबलपुर, रीवा, कटनी, जमुना, मनेन््द्रगढ, जैतहरी, अनूपपुर आदि की कुल 32 टीमों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता दो चरणो में आयोजित की गई एक ओपन डबल्स दूसरी सीनियर ओपन डबल्स जिसमें ऐसे खिलाडी जो 48 वर्ष या उससे अधिक के थे। प्रतियोगिता में शामिल हुये तीन दिनों तक चले नाक आउट प्रतियोगिता में फाइनल मैच अनस एण्ड पार्टनर इन्दौर व मृगेन्द्र सिंह एण्ड पार्टनर रीवा के बीच खेला गया। इस रोमांचकारी मैच का अतिथियों एवं दर्शको ने भरपूर आनंद लिया।
पुरस्कार, ट्राफी व प्रतीकात्मक चेक प्रदान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश द्विवेदी के करकमलों से ओपन डबल विजेता टीम को 11 हजार रूपये का नगद पुरस्कार, ट्राफी एवं प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया। उपविजेता टीम मृगेन्द्र सिंह एण्ड पार्टनर रीवा को स्व. सरोज प्रसाद पाण्डेय के सुपुत्र शैलश प्रसाद पाण्डेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नई गडी के की कमलों द्वारा 5100 रूपये का नगद पुरस्कार, ट्राफी व प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार सीनियर ओपन डबल के विजेता का पुरस्कार किशन भारती एण्ड पार्टनर को 3000 रू. नगद पुरस्कार, ट्राफी व प्रतीकात्मक चेक भाजपा नेता गजेन्द्र सिंह द्वारा व उपविजेता सीनियर डबल का पुरस्कार प्रकाश एण्ड पार्टनर धनपुरी को 1500 रू. का नगद पुरस्कार, ट्राफी व प्रतीकात्मक चेक प्रमोद शर्मा सीनियर वालीवाल खिलाडी व हार्दिक भारत गैस राजेन्द्रग्राम के संचालक द्वारा सम्मानित किया गया।
विजेताओं का किया गया सम्मान
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी इमरान सिद्दीकी द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को क्रमश: 3000 रूपये व 2000 रूपये का नगद पुरस्कार स्वतरू दिया गया। खेल से प्रसन्न होकर नगर के व्यवसायी व समाजसेवी समसुद्दीन द्वारा मो. अनस को एक हजार रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया वही मेकल क्लब के सदस्य डा. ए. विश्वास द्वारा मो. अनस व मृगेन्द्र सिंह को एक हजार-एक हजार रू. की नगद राशि से सम्मनित किया गया। मैच के दौरान रेफरी की भूमिका के निर्वहन के लिये कु. दीपाली गुप्ता नेशनल प्लेयर जो कि श्रीमती सुमन राजू गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष पसान की सुपुत्री है, प्रशान््त सोनी जूनियर इंजीनियर चचाई, मेकल क्लब के सीनियर खिलाडी अशोक यादव को क्रमश: के.मिश्रा एसडीओ आरईएस, युवा कांग्रेस नेता जयन्त राव, अरविन्द मिश्रा उपसरपंच ग्राम पंचायत मेडियारास द्वारा सम्मानित किया गया। सफल मैच के लिये बेस्ट लाईनमैन हेतु रितिश खण्डेलवाल, मो. हुसैन, डा. ए.विश्वास व पी.वेंकटेश (बंटी) को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । बेस्ट दर्शक के पुरस्कार से नरेश गुप्ता (रिक्) को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
नई मिशाल कायम करेंगे
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल से व्यक्ति का संर्वागीण विकास संभव है। 40 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति ट्राफी आदि जीतने के लिये खेलते है और इससे अधिक उम्र के व्यक्ति अपने आप को स्वस्थ्य रखने के लिये खेलते है। खेल कोई भी हो और मैदान कोई भी हो हर व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक रूप से फिट रहने के लिये कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिये, उन्होने चुटकी लेते हुये कहा कि हम भी इस समय एक टूर्नामेन्ट जीतने के लिये प्रयास कर रहे है। मेकल क्लब की प्रशंसा करते हुये द्विबेदी ने कहा कि ऐसा क्लब और इनके सदस्य निश्चित ही आने वाले समय में अनूपपुर नगर को हर क्षेत्र में एक नई दिशा देंगे और नई मिशाल कायम करेंगे। ऐसे खेल का आयोजन और इतने व्यापक स्तर पर इस जिले में कही नही हुआ, आने वाली पीढी इनके सबक लेकर अपने सफल जीवन का मार्ग प्रशस्त करेगी।
ऐसा आयोजन प्रतिवर्ष किया जाये
कार्यक्रम के पधारे स्व. सरोज प्रसाद पाण्डेय के सुपुत्र शैलेश पाण्डेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नई गढी ने कहा कि हमारे स्व. पिताजी सदैव खेल प्रेमी थे और अपनी सेवा के दौरान बच्चो को खेल से जोडे करने का कार्य करते थे। मेकल क्लब के सदस्यों का समर्पण, आपसी तालमेल, भाईचारा देखकर मै द्रवित हो गया हूं। ऐसा क्लब मैने नही देखा, मेरी हार्दिक इच्छा है कि ऐसा आयोजन प्रतिवर्ष व्यापक स्तर पर किया जाये। मेकल क्लब के सदस्य व अनिल हार्डवेयर का संचालक अनिल केशरवानी द्वारा विजेता एवं उपविजेताटीम के लिये गिफ्ट हैम्पर की व्यवस्था की गई थी, जिसका वितरण वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रिका द्विवेदी द्वारा किया गया। मेकल क्लब के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों, खिलाडियों व दर्शको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब के सचिव मो. रईस खान द्वारा किया गया, उनके द्वारा पडे गये शेरो शायरी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मेकल क्लब के संरक्षक जी.के.मिश्रा, राजकिशोर तिवारी, रामनारायण उरमलिया, इमरान सिद्दीकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं.जैतहरी, ग्राम पंचायत मेंडियारास के उपसरपंच अरविन्द मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रिका द्विवेदी, बीजू थामस, राजू पटेल, मेकल क्लब के सदस्य चन्द्रभूषण त्रिपाठी, अनिल गुप्ता, महेन्द्र त्रिपाठी, अजय पटेल, पुष्पेन्द्र पाण्डेय,पुष्पेन्द्र तिवारी, आशीष तिवारी, परेश गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, रामनारायण पटेल, अजय सिंह चंदेल, धर्मेन्द्र चैबे, हाजी रज्जाक, हाजी एहसानुल, आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।