मॉडल स्कूल जैतहरी में ओजस यूथ क्लब का आयोजन

संगीत और वाद-विवाद प्रतियोगिता के माध्यम कार्यक्रम
अनूपपुर। शासकीय मॉडल स्कूल जैतहरी में सप्ताह में दो दिवस बुधवार एवं शनिवार को आयोजित होने वाली ओजस यूथ क्लब के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। गीत-संगीत के माध्यम से देश भक्ति व अध्यात्यमिक गीतों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, वही छात्रों में पढाई के साथ-साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए ओजस के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें शैक्षणिक गतिविधिओं के साथ बौद्विक गतिविधि और अन्य विषयों पर कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को उससे परिचय कराने व उनकी रूचि के अनुसार कार्य को करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
प्राचार्य की प्रेरणा

मॉडल स्कूल जैतहरी के प्राचार्य ओंकार सिंह धुर्वे के द्वारा लगातार विद्यालय में पढाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को हर वह अवसर प्रदान कर रहे है जो उनकी प्रतिभाओं को आगे बढाने का कार्य करेगा, विद्यालय में कोविड-19 की सुरक्षा के मापदंडो के साथ ही शिक्षा का स्तर बढाने में उनका योगदान सदैव देखा गया है, जहां प्राचार्य के द्वारा शिक्षा के लिए उनके अभिभावकों से लगातार चर्चा के साथ विषय शिक्षकों से फीडबैक लेकर उनके परिणामों पर गंभीरता से कार्य करने की सलाह देते है, वही ओजस के माध्यम से गतिविधियों को संचालन कर छात्रों में छिपी प्रतिभाओं और उनकी रूचि पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।