स्वच्छता संकल्प देश का, हर दिन विशेष सा जल स्त्रोतों को साफ सुथरा रखनें हेतु साप्ताहिक अभियान के तहत कल ट्रांसपोर्टनगर पुरैनी में किया जावेगा श्रमदान।
स्वच्छता संकल्प देश का, हर दिन विशेष सा जल स्त्रोतों को साफ सुथरा रखनें हेतु साप्ताहिक अभियान के तहत कल ट्रांसपोर्टनगर पुरैनी में किया जावेगा श्रमदान।
कटनी – कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता के इस जनअभियान की कडी में आम नागरिकों को जोडकर स्वच्छता का भाव उत्पन्न करनें व साप्ताहिक मेगा ईवेंट स्वच्छता संकल्प देश का, हर दिन विशेष सा, के अन्तर्गत जनसहयोग से हर रविवार विशेष साप्ताहिक अभियान का आयोजन किया जाकर सामूहिक श्रमदान के माध्यम से नगर के जल स्त्रोंतों की सफाई की जाकर नगर में स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी सुनील सिंह नें बताया कि साप्ताहिक मेगा ईवेंट के तहत कल 07 मार्च 2021 को प्रातः 8ः30 बजे से बाल गंगाघर तिलक वार्ड स्थित पुरैनी तालाब ट्रांसपोर्ट नगर में घाट की सफाई एवं जल स्त्रोंतों के आस पास सफाई बनाये रखनें के उद्धेश्य से विशेष थीमेटिक ड्राईव के अन्तर्गत श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें नगर के सम्माननीय जनप्रतिनिधियो, धार्मिक, सामाजिक, स्वयंसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिकों एवं स्वच्छता चेंपियन्स से कल प्रातः 8ः30 बजे आयोजित होनें वाले कार्यक्रम में सम्मलित होकर कार्यक्रम को सफल बनानें की अपील की है।