आवश्यक कार्य हेतु थाना कुठला को उपलब्ध कराई गई क्रेन
आवश्यक कार्य हेतु थाना कुठला को उपलब्ध कराई गई क्रेन
कटनी ॥ थाना कुठला अंतर्गत नेशनल हाईवे -07 पर लगातार हो रही वाहन दुर्घटना से होने वाली जानमान की हानि की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह के द्वारा जनसहयोग की अपील की गई थी । जिस पर आबिद खान कटनी केन सर्विस चाका द्वारा एक केन थाना कुठला को उपलब्ध कराई गई है । उक्त केन थाना कुठला परिसर में रहेगी , आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जावेगा । पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी द्वारा केन उपलब्ध कराने वाले आबिद खान केन सर्विस चाका के इस सहयोग हेतु भूरी – भूरी प्रशंसा किये है तथा केन का सदुपयोग करने हेतु थाना प्रभारी कुठला को निर्देशित किये है । साथ ही थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह द्वारा थाना को केन उपलब्ध कराने वाले के इस सहयोग के लिये उन्हें सादुवाद ज्ञापित किया गया है ।