साइबर सेल की मदद से 53 नग मोबाइल बरामद,मोबाइल मालिको एसपी मंयक अवस्थी ने किए वापस
साइबर सेल की मदद से 53 नग मोबाइल बरामद,मोबाइल मालिको एसपी मंयक अवस्थी ने किए वापस
कटनी ॥ कटनी जिले के सभी थाना क्षेत्र में चोरी व गुम हुए मोबाइलों को पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 5 लाख से ज्यादा रकम के मोबाइलों को बरामद कर इन मोबाइल मालिको को कटनी एसपी मंयक अवस्थी ने वापस किए। कटनी जिले के सभी थानों में मोबाइल चोरी व गुमने की कई रिपोर्ट दर्ज हुई थी जिसको देखते हुए सभी थाना प्रभारियों ने पुलिस अधीक्षक जिला कटनी के दिशा निर्देशन में साइबर सेल की मदद से 53 नग मोबाइल को बरामद किए है जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख से ज्यादा आंकी गई है और सभी बरामद मोबाइलों को मोबाइल मालिको कटनी एसपी मंयक अवस्थी ने अपने हाथों से वापस कर दिए गए है।