शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में हुआ पेयजल समस्या का निराकरण, महाविद्यालय में शुद्ध एवं शीतल पेयजल के लिये लगाया गया वॉटर कूलर
शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में हुआ पेयजल समस्या का निराकरण, महाविद्यालय में शुद्ध एवं शीतल पेयजल के लिये लगाया गया वॉटर कूलर
कटनी ॥ बहोरीबंद विकासखण्ड अन्तर्गत संचालित शासकीय महाविद्यालय में पेयजल की समस्या का निराकरण करते हुये 2 वॉटर कूलर लगाये गये हैं। ये वॉटर कूलर महाकौशल रिफैक्ट्रीज के सहयोग से कॉलेज परिसर में लगवाये गये हैं। जिससे विद्यार्थियों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल सुगमता से उपलब्ध हो सकेगा। गतदिनों एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया ने महाविद्यालय का विजिट किया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा पेयजल की संमस्या से एसडीएम को अवगत कराया था। जिसके बाद एसडीएम रोहित सिसोनिया ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुये महावद्यिालय में वॉटर कूलर स्थापित कर पेयजल की व्यवस्था महाविद्यालय परिसर में सुनिश्चित की गई है।