राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध, पेट्रोल-डीजल में मिलावट करने वालों के खिलाफ और केरोसिन का अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही होगी ॥

0

राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध, पेट्रोल-डीजल में मिलावट करने वालों के खिलाफ और केरोसिन का अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही होगी ॥

कटनी (4 मार्च)- राजस्व, पुलिस और नगर निगम संयुक्त रुप से भू-माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने दिये। दोनों ही वरिष्ठ अधिकारी गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में कानून व्यवस्था, जघन्य अपराध, मिलावट से मुक्ति, भू-माफिया, कालाबाजारी, एससीएसटी एक्ट के प्रकरणों एवं अब तक की गई कार्यवाही का रिव्यू कर रहे थे। कलेक्टर एवं एसपी ने स्पष्ट तौर पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि राशन की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध, पेट्रोल-डीजल में मिलावट करने वालों के खिलाफ और केरोसिन का अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाये। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि अधिकारी अपना सूचना तंत्र मजबूत करें। खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से भी अमानक और नकली खाद्य सामग्री का निर्माण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुये एफआईआर दर्ज कराई जाये। कैम्प लगाकर संबंधित दुकानदारों को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के तहत पंजीयन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। अनुविभागीय स्तर पर एसडीएम और एसडीओपी को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित कर रिव्यू करने के आदेश भी कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार के माफियाओं को छोड़ा नहीं जाये। राज्य शासन के निर्देशों के अनुसार सभी संबंधितों के विरुद्ध सख्त-सख्त कार्यवाही हो।विभिन्न आयोगों द्वारा आने वाली शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश भी कलेक्टर ने मीटिंग में दिये। उन्होने एससीएसटी मॉनीटरिंग के तहत प्राप्त होने वाले प्रकरणों का भी उचित समय में निराकरण करने के लिये निर्देशित किया। साथ ही ग्राम पंचायतों में संधारित किये जाने वाले माईग्रेशन रजिस्टर को दुरुस्त कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि पुलिस से समन्वय कर माईग्रेशन रजिस्टर की एन्ट्रीज को सीसीटीएनएस पोर्टल पर भी दर्ज करायें। बैठक में रोड सेफ्टी के मद्धेनजर भी बहुत से महत्वपूर्ण निर्देश कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एसडीएम और पुलिस के अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा आप अपने-अपने क्षेत्रों में डेन्जर्स स्पॉट्स को चिन्हित कर वहां संकेतक लगवायें। मुख्य मार्गों में जिन स्थानों पर भी डिवाईडर को काटा गया है, उन्हें बंद करायें। एनएचएआई के रोड में भी जिले की सीमा तक एैसे कोई भी स्पॉट ना रहे, यह भी सुनिश्चित करें। इसके लिये एनएचएआई को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर ने निर्देशित किया। बैठक में नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया, एसडीएम कटनी बलबीर रमन, एसडीएम ढीमरखेड़ा सपना त्रिपाठी सहित सीएसपी शशिकांत शुक्ला और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed