स्वच्छता संकल्प देश का हर दिन विशेष सा अभियान के तहत स्वच्छता के प्रयास निरंतर जारी, साप्ताहिक मेगा ईवेंट के तहत टासपोर्ट नगर पुरैनी तालाब की श्रमदान कर की गई सफाई।
स्वच्छता संकल्प देश का हर दिन विशेष सा अभियान के तहत स्वच्छता के प्रयास निरंतर जारी, साप्ताहिक मेगा ईवेंट के तहत टासपोर्ट नगर पुरैनी तालाब की श्रमदान कर की गई सफाई।
कटनी – नागरिकों में स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का भाव निर्धारित करने तथा स्वच्छता के इस जन अभियान की कडी में नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित कर नगर को स्वच्छता के उच्च स्तर पर ले जानें हेतु जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह घाकरे के कुशल निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता संकल्प देश का हर दिन विशेष सा तथा साप्ताहिक मेगा ईवेंट के तहत गतिविधयों का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश प्रसारित करनें के नित नये प्रयास किये जा रहे है। साप्ताहिक मेगा ईवेंट के तहत नगर के जल स्त्रोंतो की सफाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए आज प्रातः 7ः30 बजे से बाल गंगाघर तिलक वार्ड स्थित पुरैनी टांसपोर्टनगर तालाब में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं, गणमान्य नागरिकांे एवं क्षेत्रीय नगरिकों व मातृशक्ति की उपस्थिती में जल स्त्रोंतों की सफाई हेतु श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित अभियान के दौरान स्वच्छता के नारे लगाते हुए सामूहिक श्रमदान किया जाकर तालाब के चारों ओर के पानी में व्याप्त अपशिष्ट पूजन सामग्री आदि की सफाई की जाकर अपशिष्ट को तालाब के बाहर एकत्रित किया गया तथा मानव श्रंखला के माध्यम से अपशिष्ट को निगम के कचरा वाहन तक पहुंचाया गया। तालाब के किनारे स्थित मार्ग, घाट की सीढियांे, आदि की सफाई, पन्नियांे एवं प्लास्टिक की बिनाई की जाकर कचरे को कैरीबैग में भरकर कचरा वाहन में भेजा गया। आयोजित साप्ताहिक मेगा ईवेंट में क्षेत्रीय मातृशक्तियों द्वारा भी श्रमदान किया जाकर स्वच्छता के महाअभियान में अपनी अहम भूमिका निभाई। विधायक संदीप जायसवाल द्वारा तालब का गहरीकरण एवं अन्य विकास कार्यो को कराते हुए स्थल को सुंदरता प्रदान किये जाने की बात कही गई। निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र धाकरे द्वारा तालाब में पूजन सामग्री एवं अन्य अपशिष्ट को न डालकर तालाब को साफ एवं स्वच्छ रखनें की अपील क्षेत्रीय रहवासियों से की गई। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल द्वारा उपस्थित समस्त जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान महापौर शशांक श्रीवास्तव, नगरनिगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, उपायुक्त अशफाक परवेज, कटनी नगर मुडवारा मंडल अध्यक्ष, निवर्तमान मेयर इन काउन्सिल सदस्य अभिषेक ताम्रकार, क्षेत्रीय पार्षद राजकशोर यादव, भाजपा नेता आशीष कंदेले गणमान्य नागरिक नवनीत खंडेलवाल, रमन रेठी, अजय सरावगी, रत्नेश गुप्ता सहित जिला पेंटर संघ के अध्यक्ष कन्हैया जायसवाल सचिव शिवम चक्रवर्ती, सदस्य विकास सिंह ठाकुर, मुकेश सिंह, कोमल, अमर, प्रदीप, जयदेव, जे.डी. पेंटर, राधवेन्द्र सिंह, हेतराम, दीपक माली, मुकेश, रूपेश पहरिया क्षेत्रीय नागरिक दुर्गा प्रसाद साहू, मोहन कोरी, संतोष यादव, राजेन्द्र गौटिया सहित मातृशक्ति सुनयना गोस्वामी, अनीता अहिरवार, किरण साहू, अनीता गौटिया, तुलसा दाहिया, संगीता बाई कुशवाहा, अनुराधा, बिट्टू बाई, रूबी यादव, लीलाबाई यादव सहित निगम के अधिकारी कार्यपालन यंत्री शैलेष जायसवाल, प्र.कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, नोडल अधिकारी सुनील सिंह, रवि हनौते, सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों, स्वच्छता सैनिकों, ओम सांई विजन की टीम नें जल स्त्रोंतों की सफाई हेतु सामूहिक श्रमदान कर नगर को स्वच्छता के उच्च पायदान पर पहुंचानें का संदेश दिया।