अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन करते हुये जे.सी.बी.मशीन को पुलिस नें किया गया जप्त

0

अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन करते हुये जे.सी.बी.मशीन को पुलिस नें किया गया जप्त 

कटनी ॥ थाना कुठला व्दारा अवैध रूप से मुरूम का उत्खनन करते हुये जे.सी.बी.मशीन को किया गया जप्त!  पुलिस अधीक्षक कटनी  मयंक अवस्थी के व्दारा अवैध उत्खनन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये थे।इसी तारतम्य मे दिनांक 7/3/21 को रात्रि गश्त मे लगे सउनि.रजनीश भदौरिया को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बडेरा में तलाब के पीछे बदबदी रोड पर शासकीय भूमि पर अवैध रूप से JCB मशीन से मुरूम का उत्खनन कर डम्फर से परिवहन किया जा रहा है । सूचना से थाना प्रभारी विपिन सिंह को अवगत कराया गया । थाना प्रभारी विपिन सिंह के व्दारा सउनि.रजनीश भदौरिया आर .82 राजेश चौधरी रात्रि गश्त में लगे चीता 07 आर . 751 शमशेर सिंह आर .634 रामचरण वर्मा की टीम गठित कर सउनि.रजनीश भदौरिया को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गया ,  जिस पर सउनि.रजनीश भदौरिया के व्दारा उपरोक्त बल के साथ ग्राम बडेरा में तलाब के पीछे बदबदी रोड पर दबिश दी गई तो एक जे.सी.बी.मशीन नंबर MP35DA / 0229 से शासकीय भूमि की मुरूम को खोद कर डम्फर न . MP19HA / 4179 में भरी जा रही थी , पुलिस की गाडी देख कर डम्फर नंबर MP19HA / 4179 का चालक तेजगति से डम्फर चलाकर मुरूम के साथ भाग गया तथा JCB . मशीन का चालक JCB को मौके पर छोडकर JCB . मशीन के मालिक के साथ अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया । JCB मशीन नंबर MP3SDA / 0229 कीमती करीबन 15 लाख की मौके पर जप्त कर थाना लाकर सुरक्षित रखवाया गया । JCB मशीन के चालक , JCB मशीन के मालिक तथा डम्फर न . MP19HA 4179 के चालक के विरूद्ध अपराध धारा 379,414 ताहि.व 4 खान अधि.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । JCB मशीन के चालक , JCB मशीन के मालिक तथा डम्फर न . MP19HA 4179 के चालक की तलाश की जा रही है।खनिज विभाग को इस संबंध मे पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया । कि स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराये जिससे अनुसंधान में उचित अग्रिम कार्यवाही की जा सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed