मुक्तिधाम में 50 फीट ऊंची हाई मास्क लाईट से रोशन होगा प्रांगण, विधायक श्री संदीप जायसवाल के प्रयास से नगर निगम से स्वीकृत हाईमास्क का भूमि पूजन
मुक्तिधाम में 50 फीट ऊंची हाई मास्क लाईट से रोशन होगा प्रांगण, विधायक श्री संदीप जायसवाल के प्रयास से नगर निगम से स्वीकृत हाईमास्क का भूमि पूजन
कटनी।। नदीपार स्थित सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम के विकास और कायाकल्प में हर वर्ग से लेकर दलगत राजनीति से उठकर जनप्रतिनिधियों का परस्पर अपार सहयोग मिला है। कायाकल्प में एक और कडी जोडते हुये मुक्तिधाम विकास समिति के अध्यक्ष अजय सरावगी की मांग पर मुडवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री संदीप जायसवाल के सदप्रयास से नगर निगम आयुक्त श्री सत्येन्द्र धाकडे के निर्देश पर हाईमास्क की व्यवस्था की गयी है।।हाईमास्क की ऊंचाई करीब 50 फीट ऊंची होगी जिससे रात में समूचा मुक्तिधाम परिसर दूधिया रोशनी से जगमगा जायेगा।।आज विधायक श्री जायसवाल ने कुदाल चलाकर भूमि पूजन किया।इस मौके पर मुक्तिधाम विकास समिति के संयोजक राष्ट्रीय कवि मनोहर मनोज, अध्यक्ष अजय सरावगी व पत्रकार भवानी तिवारी ने इस सामाजिक कार्य पर पुष्पमाला पहनाकर विधायक का स्वागत किया।।मौके पर नगर निगम से इंजीनियर श्रीशैलेष जायसवाल, पवन श्रीवास्तव, मोना करेरा , रवि हिनौते , आशीष बिलैया , बबलू पाठक , अमित सोनी , पूर्व पार्षद संजीव सूरी , सुशील बरसैंया , अमित सोनी , राजेश पटैल, अथर्व तिवारी की उपस्थिति रही।