स्वच्छता की परीक्षा में नगर को अव्वल दर्जा दिलानें के प्रयास में नगर निगम नें दीवारों पर करवाई चित्रकारी, बजरंग दल नें किया विरोध

0

स्वच्छता की परीक्षा में नगर को अव्वल दर्जा दिलानें के प्रयास में नगर निगम नें दीवारों पर करवाई चित्रकारी, बजरंग दल नें किया विरोध 

कटनी ॥ शहर को साफ सुंदर एवं स्वच्छ बनानें की दिशा में चलाया जा रहा व्यापक अभियान एक बार फिर विवादों में घिर गया है़ ! स्वच्छ की इस परीक्षा में नगर को अव्वल दर्जा दिलानें के प्रयास में नगर निगम द्वारा हिन्दू धर्म की भावना कों आहत करने का काम किया गया है़ ! जिसमे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के निर्धारित मापदण्डों को दृष्टिगत रखते हुए शहर को साफ सुंदर और स्वच्छ रखनें हेतु शहर की दीवारों पर सुन्दर चित्रकारी कर आकर्षक बनाने का काम किया जा रहा है़ जिसके तहत स्थानीय फारेस्टर प्ले ग्राउंड में हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमाओं का चित्रण किया गया है़ ! जिस पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा देवी देवताओं की प्रतिमाओं का चित्रण पर थूक और पेशाब किया गया जिससे आहत होकर बजरंग दल कें युवा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम का घेराव कर बनाये गए चित्रांकन कों तुरंत हटाने की मांग की गई ! साथ ही कार्यवाई की मांग भी की गई ! इससे पहले भी नगर निगम कें द्वारा भगवा रंग कें झंडों कों निकाल कर कचार गाड़ी में डालकर फेकने का काम किया गया था जिससे भी हिन्दू भावना की आहत और ठेस पहुंचाने का काम किया गया था ! इस दौरान बजरंग दल कें युवा कार्यकर्ताओं कें पदाधिकारियों सहित भाजपा युवा मोर्चा कें युवा नेता मोनू यादव भी उपस्थित रहे !

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed