मुख्यमंत्री श्री चौहान ने व्यक्तिगत ट्वीटर अकाउन्ट से ट्विट कर इस पहल के लिये कलेक्टर कटनी प्रियंक मिश्रा की सराहना की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने व्यक्तिगत ट्वीटर अकाउन्ट से ट्विट कर इस पहल के लिये कलेक्टर कटनी प्रियंक मिश्रा की सराहना की।
कटनी – अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कटनी में महिला सशक्तिकरण के प्रति जनजागरुकता लाने के उद्देश्य से की गई पहल की सराहना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की।उन्होने अपने व्यक्तिगत ट्विटर अकाउन्ट से ट्विट कर इस पहल के लिये कलेक्टर कटनी प्रियंक मिश्रा की सराहना की। उन्होने लिखा कि यह अच्छी पहल है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रुप से एक दिन की कलेक्टर बनीं बहादुर बेटी अर्चना केवट को भी शुभकामनायें दीं। उन्होने अपने ट्विट में लिखा कि बेटी अर्चना, आज अच्छे से सारा काम काज संभालना। उल्लेखनीय है कि अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन कटनी द्वारा सशक्त महिला, सशक्त समाज का संदेश देने के उद्देश्य से जिले की बहादुर बेटी अर्चना केवट को सांकेतिक रुप से एक दिन का कलेक्टर बनाया गया है। इस दौरान सुश्री केवट ने समय सीमा की बैठक ली। विशेष ग्राम सभा में शामिल हुईं। साथ ही जिलास्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया एवं बालिका गृह का निरीक्षण भी किया।