ग्राम पंचायत चाका में आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुई कलेक्टर, हिरवारा पहुंचकर बालिका गृह का भी किया निरीक्षण
ग्राम पंचायत चाका में आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुई कलेक्टर, हिरवारा पहुंचकर बालिका गृह का भी किया निरीक्षण
कटनी – अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशों के अनुसार जिले की सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। कटनी जनपद के चाका ग्राम में आयोजित ग्राम सभा में कलेक्टर अर्चना केवट पहुंचीं। इस दौरान उन्होने शासन द्वारा निर्धारित एजेण्डे के अनुसार ग्राम सभा की कार्यवाही सम्पादित कराई।ग्राम सभा में निर्धारित एजेण्डा अनुसार महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारियों से विभागीय गतिविधियों की जानकारी भी कलेक्टर ने ली। उन्होने विभागीय योजनाओं का जमीनीस्तर पर हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये। साथ ही विभागीय अमले द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बेहतर कार्य करने की बात भी उन्होने ग्राम सभा में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को कही। ग्राम सभा में सभी उपस्थित जनों को लिंग अनुपात समानता, सुपोषण, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।ग्राम सभा में चाका सरपंच को एक बिटिया के बाद परिवार नियोजन कराने पर सम्मानित किया गया। वहीं लाडली लक्ष्मी योजना के हितलाभ का वितरण भी ग्राम सभा में सांकेतिक रुप से एक दिन की कलेक्टर अर्चना केवट ने किया। इस दौरान उन्होने कक्षा 10वीं में 88 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर एक बेटी का सम्मान भी किया।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूर्व में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होने लाडली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अतिकम वजन के बच्चों के लिये किये जा रहे प्रयासों सहित सभी अभियानों के विषय में विस्तार से बताया।इस दौरान एसडीएम बलबीर रमन, सीईओ जनपद कटनी सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।
बालिका गृह का भी किया निरीक्षण
एक दिन की सांकेति रुप से कलेक्टर बनीं अर्चना केवट ने महिला एवं बाल विकास विभाग की गतिविधियों का मैदानी स्तर पर विजिट कर जायजा लिया। इस दौरान वे अपने विजिट में ग्राम हिरवारा पहुंची। जहां पर लिटिल स्टार फाउण्डेशन द्वारा संचालित बालिका गृह का निरीक्षण कलेक्टर ने किया। उन्होने बालिका गृह की बालिकाओं से चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने दिये।