यातायात वालंटियर वार्डन के साथ यातायात व्यबस्था सुधार के लिए शहर की सड़कों पर निकलें पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी
यातायात वालंटियर वार्डन के साथ यातायात व्यबस्था सुधार के लिए शहर की सड़कों पर निकलें पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी
शहर की यातायात व्यवस्था के लिए यातायात वालंटियर वार्डन की भागीदारी हुई सुनिश्चित, बैठक को संबोधित करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने वालंटियर वार्डन के साथ किया शहर भ्रमण
कटनी ! शहर की यातायात व्यवस्था के लिए नवागत पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा नवाचार करते हुए यातायात वालंटियर वार्डन की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यातायात वालंटियर वार्डन की उपस्थिति रही ! बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सभी को सुचारू रूप से शहर की यातायात व्यवस्था से अवगत कराया और उसे सही और सुचारू रूप देने के लिए भी आवश्यक बातें वॉलिंटियर वार्डन को समझाएं! पदभार गृहण करने के पश्चात से ही शहर की यातायात व्यवथा को पटरी पर लाने के प्रयासों के क्रम में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा यातायात संचालन में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वालेंटियर वार्डनों का सहयोग लेने की बात कही गई थी, बैठक को संबोधित करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने वालंटियर वार्डन के साथ खुद शहर भ्रमण कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए, वालंटियर वार्डन के इच्छुक आवेदकों के चयन की प्रक्रिया को यातायात प्रभारी विनोद दुबे द्वारा यातायात थाने में अंतिम रूप दिया ! जिसमे संभवत चयनित 40 लोगों की सूची जारी की गई वही प्रयोग सफल होने पर वॉलिंटियर वॉर्डन की संख्या बढ़ाई जा सकती है ! यातायात व्यवस्था संचालन में सहयोग करेंगे वालेंटियर वार्डन, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का अभिनव प्रयोग है़ !