अधिकारों के साथ और भी सशक्त बनना होगा महिलाओं को, श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं सामाजिक संस्था जनपरिषद ने किया विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं का सम्मान
अधिकारों के साथ और भी सशक्त बनना होगा महिलाओं को, श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं सामाजिक संस्था जनपरिषद ने किया विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं का सम्मान
कटनी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार संघ और समाजसेवी संस्था जनपरिषद द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहीं सक्रिय पुलिस अधिकारियों, सशक्तिकरण की मिसाल बनी महिलाओं और होनहार बेटियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजयराघवगढ़ की अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री शिखा सोनी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला थाना एवं निर्भया डेस्क प्रभारी श्रीमती प्रियंका केवट ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी श्रीमती अनु श्रीवास्तव, ख्यातिलब्ध कवि मनोहर मनोज, जनपरिषद के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश प्रलय एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सोनी ऋतुराज की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां वीणापाणी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। कु. अनुभूति पटेल ने इतनी शक्ति हमें देना दाता… की प्रस्तुति से सभी को भाव विभोर कर दिया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं जनपरिषद के पदाधिकारियों ने किया। इसके उपरांत श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष एवं जनपरिषद के प्रांतीय सचिव आशीष सोनी ने सम्मान समारोह की कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में अच्छा कार्य कर रहीं प्रतिभाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित करना सदैव से संस्था का उद्देश्य रहा है। आज विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य कर रहीं विभूतियों को सम्मानित कर हम गौरव का अनुभव कर रहे हैं। संघ के जिला प्रभारी सुरेंद्र राजपूत ने भी संघ की गतिविधियों को उपस्थित जनों के समक्ष रखा।
इनका हुआ सम्मान
इंडियन कॉफी हाउस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एसडीओपी सुश्री शिखा सोनी, कटनी की महिला थाना एवं निर्भया डेस्क प्रभारी प्रियंका केवट, समाजसेवी अनु श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर प्रियंका राजपूत, केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी की शिक्षिका डॉ. चित्रा चतुर्वेदी, मेधावी छात्रा पीएससी चयनित कु. साध्वी निगम, गणतंत्र दिवस पर राजपथ में हुई परेड में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली कटनी की बेटी कु. श्रद्धा पटेल, रोटी बैंक की अध्यक्ष जूनी राजपूत का शानदार स्वागत एवं सम्मान किया गया।
काव्य प्रस्तुतियों में महिला सशक्तिकरण का संदेश
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में ख्यातिलब्ध कवि मनोहर मनोज, सुरेश सोनी ऋतुराज एवं प्रकाश प्रलय ने अपनी रचनाओं से महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण संदेश देते हुए बेटियों की भूमिका प्रतिपादित की। कु. दीपज्योति दुबे ने शौर्य की गाथा से ओतप्रोत रचना की प्रस्तुति से सराहना अर्जित की। इलेक्ट्रिॉनिक मीडिया विंग के अध्यक्ष सजल सांधेलिया ने बांसुरी वादन से समां बांध दिया।
सकारात्मक सोच को साधुवाद- शिखा
अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने सम्मान से अभिभूत एसडीओपी शिखा सोनी ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ और जनपरिषद की सकारात्मक सोच सराहनीय है। समाज में ऐसे कार्यक्रमों का अच्छा संदेश जाता है और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही नारी शक्ति को प्रोत्साहन का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मुझे कार्यक्रम आकर शानदार अनुभव हुआ जो मेरे लिए अविष्मरणीय है। महिला थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने कहा कि हमें महिलाओं पर होने वाली उत्पीडऩ की घटनाओं को रोकना होगा और समाज में जागृति लाना होगी। स्वस्थ सोच के साथ ही हम महिला अपराधों को रोक सकते हैं। नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सभी को सहयोग करना होगा। यूथ कटनी की संयोजक अनु श्रीवास्तव ने सम्मान के लिए संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागृति लाने का काम करते हैं।
इनकी रही भूमिका
इसके पहले अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष सोनी के साथ जिला प्रभारी सुरेंद्र राजपूत, महासचिव सुनील मुरारी, जनपरिषद वूमन विंग की राष्ट्रीय सचिव शिल्पी सोनी, डॉ. ज्योति राजपूत, जनपरिषद कटनी चैप्टर अध्यक्ष मनोज बर्मन, वूमन विंग अध्यक्ष सीमा चौधरी सरिता गुप्ता, नीलम जगवानी, रीता बर्मन, नगीना सोनी, संगीता जायसवाल, राधा सोनी, श्रमजीवी पत्रकार संघ वूमन विंग की अध्यक्ष रश्मि राय, आशीष रैकवार, संजय सांधेलिया, पत्रकार जाहिद हुसैन सिद्दीकी, असलम खान, अजय गौतम, श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव पं. राकेश तिवारी, सुरेश उसरेटे, प्रीयांश राय, श्यामलाल सूर्यवंशी, आशीष पटेल, अजय खरे पंकज, नित्यानंद पाठक, अनुराग त्रिसोलिया, जनपरिषद बरही चैप्टर अध्यक्ष आनंद सराफ, आदेश खरया, प्रताप सुंदरानी, रमेश गुप्ता, श्रीमती सारिका गुप्ता, जनपरिषद रीठी चैप्टर अध्यक्ष विनोद दुबे ने किया। आभार प्रदर्शन महासचिव सुनील मुरारी ने किया। कार्यक्रम का संचालन जनाब मारूफ अहमद हनफ़ी ने किया।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर प्रतिष्ठित नागरिक विभवराम त्रिपाठी, कवियत्री सावित्री तिवारी, वीडी तिवारी, स्वर्णकार महिला मंडल की अध्यक्ष स्नेहलता स्वर्णकार, श्रीमती ज्योति टोपनानी, जय कुमार सोनी, रोहित सेन, गुलाबशंकर शुक्ला, अजय यादव, मनमोहन नायक, राजेश जैन, उम्मेद कुशवाहा, कौशल तिवारी, हरिशंकर बेन, रविकुमार चढ़ार, श्रीमती पूनम पांडेय, कृष्णेश्वर, दीपक वेद, मोनू खान, अंशुल शुक्ला, शरद, संजय खरे, महेश कुमार, रोशनी जैन, प्रदीप कुमार पांडेय, बालकिशन शुक्ला, पत्रकार अजय शर्मा, तपन निषाद, कृष्णा पटेल, डॉ. पी.के. खरे सहित बड़ी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित गणमान्यजन मौजूद रहे।