ग्राम पंचायत कलहरा में शासकीय भूमि पर सें हटाया गया अतिक्रमण
ग्राम पंचायत कलहरा में शासकीय भूमि पर सें हटाया गया अतिक्रमण
कटनी ॥ कैमोर पुलिस एवम प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई द्वारा ग्राम पंचायत कलहरा में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की गई दस हजार स्क्वायर फीट भूमि को मुक्त कराया गया ! पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी (भा. पु.से. ) एवं जिला दंडाधिकारी कटनी प्रियंक मिश्र के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी. विजय राघवगढ़ शिखा सोनी एवं एसडीएम विजय राघवगढ़ प्रिया चंद्रावत के मार्गदर्शन में टीआई कैमोर अरविंद जैन विजय राघव गढ़ तहसीलदार जितेंद्र पटेल के साथ मिलकर कलहरा ग्राम पंचायत अंतर्गत शासकीय भूमि खसरा नंबर 84 रकबा 2.5 मद गोदान भूमि पर 11 व्यक्तियों द्वारा कुल दस हजार स्क्वायर फीट जमीन में टपरे बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जो आज पुलिस एवं प्रशासन की टीम के द्वारा जेसीबी से उक्त अतिक्रमण को हटाया जा कर शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया ।