भोपाल से दस्तयाब की गयी गायब नाबालिक लडकी
भोपाल से दस्तयाब की गयी गायब नाबालिक लडकी
कटनी ! स्लीमनाबाद जिला कटनी दिनांक 03/03/2021 को ओंमकार सिंह पिता घीसल सिंह गौड उम्र 36 ग्राम टिकरिया ( भूला ) थाना स्लीमनाबाद ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसकी नाबालिक लडकी जिसकी उम्र 15 साल 10 माह है जो दिनाँक 26/02/2021 के शाम 05. 00 बजे करीब घर से गायब है लडकी नाबालिक है कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्र 112/2021 धारा 363 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपी के विरुध्द पजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना दौरान अपहृत बालिका की लगातार तलाश की गयी । पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा , एस डी ओ पी स्लीमनाबाद शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अजय बहादुर सिह के नेतृत्व मे उनि मंजू पटेल , सउनि . अश्वनी यादव , म.आर. पूजा सिंह की टीम गठित कर नाबालिक बालिका की लगातार तलाश पतासाजी की गई फलस्वरुप दिनांक 08/03/2021 को भोपाल से दस्तयाब की गयी बाद कार्यवाही परिजनो को सुपुर्द की गयी । पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी व्दारा टीम के सभी सदस्यो को पुरुषकृत करने की घोषणा की गयी है ।