पुलिस नें पकड़ा अभिरक्षा सें भागा आरोपी
पुलिस नें पकड़ा अभिरक्षा सें भागा आरोपी
कटनी ॥ थाना उमरियापान के अप.क्र . 29/2021 धारा 363 , 366 , 376 , 376 ( 2 ) N ता.हि. 3/4 पाक्सो एक्ट के मामले में आरोपी सुखसाहब सिहं उर्फ भाई साहब पिता चंदन सिहं राजपूत को दिनांक 21.02.2021 के 00.35 बजे रात्रि में गिरफ्तार कर थाना उमरियापान के पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था जो आरोपी सुखसाहब सिंह करीबन 02.00 बजे रात्रि में पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था , जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना उमरियापान में अप.क्र . 4212021 धारा 224 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । मामले के आरोपी सुखसाहब सिंह की तलाश पतासाजी / गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा 5000 रू . के नगद ईनाम की उद्घोषणा कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के आदेशानुसार अति पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में व एस.डी.ओ.पी. महोदय स्लीमनाबाद शालनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमरियापान गणेश विश्वकर्मा व थाना स्टाप स.उ.नि. मानसिंह मार्को , स.उ.नि. बाबूसिंह , स.उ.नि शकुन्तला उईके प्र.आर .310 सत्यदेव सिहं , आर .503 अजय , आर .143 विकास , आर .233 जगन्नाथ सिंह , आर .745 सनोज कुमार आर . 503 अजय सिहं आर . 670 अनिल पाण्डेय , आर . 519 सुनील बागरी , आर . 563 रत्नेश दुबे आर . 645 योगेश पटैल , महिला आर .227 रीता मरकाम , चालक आर . 635 भागसिह मरावी सैनिक 56 सुरेश रजक , कम्प्यूटर आपरेटर अवयोश प्रताप तथा निलम्बित प्र.आर. 511 ध्रुव सिहं , निलम्बित सैनिक 103 देवेन्द्र बाजपेई , द्वारा मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना पर आरोपी सुखसाहब सिंह उर्फ भाई साहब राजपूत पिता चंदन सिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम टाई थाना अमानगंज जिला पन्ना ( म.प्र . ) को गिरफ्तार कर दोनों प्रकरणों में आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना उमरियापान के पुलिस स्टाप का सराहनीय कार्य रहा है ।