हत्या कें आरोपी ने माननीय न्यायालय में किया सरेंडर
हत्या कें आरोपी ने माननीय न्यायालय में किया सरेंडर
कटनी ! जिले के कैमोर थाना अंतर्गत 12 फरवरी 2021 को ग्राम कलहरा रोड पर पिकअप गाड़ी से ठोकर मार कर रितु खरे निवासी कैमोर एवं अन्य एक की हत्या के मामले में फरार चल रहे मास्टरमाइंड अमित चक्रवर्ती निवासी कैमोर के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही के दबाव में आकर आरोपी अमित चक्रवर्ती पिता लक्ष्मण दास चक्रवर्ती उम्र 38 साल निवासी तिलक चौक कैमोर के द्वारा आज माननीय न्यायालय माननीय विशेष न्यायालय अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया ।पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी (भा. पु. से.) के मार्गदर्शन में तत्काल सीएसपी कटनी श्री शशिकांत शुक्ला एवं कैमोर पुलिस स्टाफ के द्वारा न्यायालय में पहुंचकर आरोपी अमित चक्रवर्ती की गिरफ्तारी कर आरोपी का माननीय न्यायालय से 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है । उल्लेखनीय है कि हाल ही में फरार चल रहे आरोपी में चक्रवर्ती के विरुद्ध धारा 73 ( 1 ) दंड प्रक्रिया संहिता के तहत माननीय न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था एवं कैमोर पुलिस के द्वारा आरोपी की राजस्व विभाग से चल अचल संपत्ति की जानकारी एकत्र की जा कर कुर्की एवम नीलामी की कार्रवाई प्रारंभ की गई जिसके दबाव में आकर आरोपी ने माननीय न्यायालय में सरेंडर किया ।