मजदूर के घर मे जा घुसा सीमेंट से भरा ट्रक
मजदूर के घर मे जा घुसा सीमेंट से भरा ट्रक
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
कटनी! जिले के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के मंगलनगर में एक मजदूर के घर मे सीमेंट से भरा ट्रक बैक करते हुए जा घुसा इस घटना में घर मे रखा समान पूरी तरह चकना चूर हो घटना से क्षेत्र जनों में काफी आक्रोश था ! घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे रंगनाथ पुलिस घटना की जानकारी ली साथी ट्रक के मालिक को भी घटनास्थल पर बुलाया गया! घंटो इलाके में गहमा गहमी का माहौल निर्मित रहा लोगो को समझाईस दी और ट्रक मालिक से मुवाज़ा देने की बात कर ट्रक को घर से निकलवाया गया !