शासकीय कन्या शाला की छात्राओं ने किया कोतवाली थाना का विजिट कर कार्यप्रणाली की ली जानकारी
शासकीय कन्या शाला की छात्राओं ने किया कोतवाली थाना का विजिट कर कार्यप्रणाली की ली जानकारी
कटनी ॥ स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना (पुलिस मित्र योजना) के तहत शुक्रवार को शहर की शासकीय शासकीय कन्या शाला की छात्राओं ने कोतवाली थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान एसआई मंजू शर्मा ने छात्राओं को पुलिस और थाने की संपूर्ण कार्यप्रणाली से अवगत कराया। किसी भी तरह की सूचना मिलने पर पुलिस कैसे काम करती है, किस तरह एफआइआर होती हैं, किस तरह प्रकरण की जांच करती है, आरोपित को कैसे गिरफ्तार करते हैं, कब न्यायालय में पेश करते हैं, आदि की जानकारी दी। साथ ही यातायात नियमों से अवगत कराकर पालन करने का आह्वान किया। इस दौरान एसआई मंजू शर्मा सहित स्टॉफ मौजूद था।