नाच गाने को लेकर हुया विवाद में युवक घायल
नाच गाने को लेकर हुया विवाद में युवक घायल , बहोरीबंद स्वास्थ्य केंद्र सें रिफर करने कें बाद कटनी जिला अस्पताल में इलाज जारी
कटनी ॥ नाच गाने की विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया जिससे युवक को गंभीर चोटें आई हैं, इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे रेफर करते हुए कटनी जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर उसका उपचार जारी है! इस संबंध में जानकारी के अनुसार तिगामा गांव में बहोरीबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया गांव से पथ लेकर गए हुए थें , जिसमें नाच गाने का कार्यक्रम चल रहा था! दौरान नाच गाने के बीच में विवाद उत्पन्न हो गया और ग्राम के ही एक युवक ने बैजनाथ चौधरी पिता भगीरथ 40 वर्ष निवासी-अमाड़ी थाना-बाकल पर हमला कर फरार हों गया जिससे बैजनाथ चौधरी लहूलुहान हों गया ! जिसे तत्काल इलाज कें लिए बहोरीबंद सामुदायिक केन्द लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कें बाद कटनी जिला चिकित्सालय लाया गए जहाँ पर युवक का इलाज जारी है !