उबरा टोल प्लाजा पर चेकिंग लगाकर ओवरलोड हाईबा पकड़े काटे उनके चालान
उबरा टोल प्लाजा पर चेकिंग लगाकर ओवरलोड हाईबा पकड़े काटे उनके चालान
कटनी ॥ ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने के लिए संयुक्त विभाग लगातार कार्रवाई करने में जुटा हुआ है. पिछले हफ्ते में विभाग ने ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसते चालान किए हैं!माईनिंग अधिकारी नें का कहना है कि ओवरलोड वाहनों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले में ओवरलोड वाहनों पर लगाम कसने की जिम्मेदारी सरकार ने संयुक्त विभाग को दी हुई है ! गत दिवस बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊबरा टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान माइनिंग अधिकारी , परिवहन विभाग कटनी, थाना प्रभारी बरही संयुक्त रूप से मिलकर बरही अमरपुर रोड पर ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 5 हाईवा पर चालानी कार्रवाई की! बरही इलाके में खनन जोन होने के चलते धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं.! दिशा निर्देशानुसार बड़ी संख्या में ओवरलोड वाहनों के चालान काटे। कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। ओवरलोड वाहनों के चालाक अपने वाहन को छोड़कर भाग गए। उबरा टोल प्लाजा पर चेकिंग लगाकर ओवरलोड डंपर पकड़े और उनके चालान काटे। इसके अलावा कस्बे के अन्य स्थानों पर भी अनेक ओवर लोड वाहनों के चालान किए।