मास्क का उपयोग न करने पर 27 के विरूद्ध की गई चालानी कार्यवाही
मास्क का उपयोग न करने पर 27 के विरूद्ध की गई चालानी कार्यवाही
कटनी – नगर मेें कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए शासन निर्देशों के परिपालन में निगम प्रशासन द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों को बरतते हुए मास्क लागनें, आपस में दो गज की दूरी बनाये रखनें तथा सेनेटाईजर का उपयोग करनें की अपील निगम वाहन के माध्यम से रोजाना की जा रही है। अतिक्रमण प्रभारी प्रशांत परौहा नें जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त श्सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में कोविड -19 के नियमों का उल्लंधन करने वालों पर कार्यवाही करनें करनें निगम के गठित के दल के कर्मचारियों द्वारा रोजाना नगर का भ्रमण कर जुर्मानें की कार्यवाही की जा रही है। टीम द्वारा आज सत्यनारायण मंदिर शास्त्री काॅलोनी के पास 27 लोगों के द्वारा मास्क का उपयोग न करनें पर 2700/-रूपये की चालानी कार्यवाही की जाकर मास्क का वितरण कर मास्क का सत्त उपयोग करनें आपस मे दो गज की दूरी बनाये रखनें सहित कोविड -19 के नियमों का पालन कर स्वयं को एवं दूसरो को भी सुरक्षित रखने की अपील की गई।