जलाऊ लकड़ी लाने पर वनकर्मियों ने किया थर्डडिग्री टार्चर,निर्वस्त्र करके पीटा,पीड़ितों ने लगाए गंभीर आरोप
जलाऊ लकड़ी लाने पर वनकर्मियों ने किया थर्डडिग्री टार्चर,निर्वस्त्र करके पीटा,पीड़ितों ने लगाए गंभीर आरोप
बहोरीबन्द/बाकल:- बहोरीबन्द तहसील क्षेत्र के बाकल थाना अंतर्गत वन विभाग से जुड़ा एक मारपीट का मामला सामने आया है।जहा वनकर्मियों ने अपनी सारी सीमाएं लाँघते हुए पीड़ितों की बेदम पिटाई कर दी।आपको बता दे कि ग्राम चनपुरा निवासी तान सिंह,दादूराम व विजय चौधरी मसंधा निवासी ने बताया कि वे छपरी हाथीभार के जंगल जलाऊ लकड़ी लेने गए थे जहां से वे लकड़ी लेकर वापस घर लौट रहे थे जिसकी जानकारी वनकर्मियों को लगी की कुछ लोग जंगल से लकड़ी लेकर निकल रहे है वही मौके पर बाकल एवं रक्सेहा वन चौकी के वनकर्मी वाहनो से पहुचे और सभी की साईकिल और लकड़ी जप्त करते हुए पीड़ितों को बंदी बना लिया और रास्तेभर मारते हुए बाकल रेंज कार्यालय लाकर कमरे में बंद कर दिया।वही पीड़ितों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वनकर्मी गोविंद मिश्रा, हेमंत सिंह व जयनारायण ठाकुर ने पहले शराब पी उसके उसके बाद बारी बारी से पिटाई की वही उन्होंने न पेशाब करने जाने दिया नाहि पीने को पानी दिया। रातभर बाकल वन विभाग के कार्यालय में रखा गया और नंगा करके थर्डडिग्री टॉर्चर दिया गया। जिसमें सभी के ऊपर से लेकर नीचे तक पिटाई के नीले निशान पड़ गए है।वही पिटाई के कारण एक व्यक्ति के कान में सुनाई देना भी बंद हो गया है।
पीड़ितों ने कराई शिकायत दर्ज
वनकर्मियों की बेदम पिटाई का शिकार हुये पीड़ितों ने बाकल थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई है और वनकर्मियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।वही बाकल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए पीड़ितों को बहोरीबन्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलाहजा के लिए भेज दिया।