जंगलों को आग से बचाने एसडीएम व फारेस्ट एसडीओ ने की आमजनों से अपील

0

 

ब्यौहारी- वन क्षेत्र के कई जंगल इस समय आग की चपेट में हैं। जंगलों में लगी आग से वन्यजीवों का जीवन संकट में है वहीं हमारे पर्यावरण को भी भारी क्षति पहुंच रही है।
जंगल हम सब के लिए बहुत जरूरी है। इसे बचाना और सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेदारी है।
क्षेत्र के नागरिकों से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रिंयाशी भंवर ने अनुरोध किया है कि सभी क्षेत्रीय आमजन मानस इस आगजनी को रोंकने में सहयोग करें।। वहीं वनविभाग के उपवन मंडलाधिकारी विद्याभूषण मिश्रा ने जंगली क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया है की जंगलों में लगी आग पर नियंत्रण पाने में जैसा संभव हो सभी लोग सहयोग करें।

ब्यौहारी वृत्त के वन परिक्षेत्र के जंगलीक्षेत्र में दहक रही आग महुआ बीनने बाले बताये जा रहे जिम्मेदार! मार्च अप्रैल के महीने में महुआ की उपज होती है। वन क्षेत्रों से लगे ग्रामीण खासकर आदिवासी समाज के लोग महुआ बीनकर उसका संग्रहण करते हैं।और उसे बेंच कर अपने परिवार का भरणपोषण करते है। आरोप है कि महुआ बीनने वाले जंगल में पत्तियां जलाने के बहाने आग लगाते हैं और बाद में उसे बुझाते भी नहीं, गर्मी का मौसम होने से आग जंगल में इस कदर फैलती है कि फिर उस पर काबू पाना संभव नहीं रह जाता।
सवाल यह कि जंगलीक्षेत्र में महुआ बीनने वालों पर शिकंजा कौन कसेगा। और इस तरह की आगजनी से बेसकीमती वन संपदा को नष्ट होने से आखिर बचाएगा कौन।
जन चर्चा में लगरहे आरोप की जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपने आवासों में आराम फरमाते हैं। वनपरिक्षेत्र के जंगल भगवान भरोसे हैं। मुख्यालय के आसपास के जंगली क्षेत्र में कई दिनों से अलग-अलग जगहों पर भीषण आगजनी के मामले देखे जा रहे है। जिससे जनचर्चा सच ही साबित हो रही हैं।ऐसे में जिम्मेदारों पर सबालिया निशान लगना भी लाजमी है।

जागरूक बने पर्यावरण की सुरक्षा के लिऐ जंगल को आग से बचाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed