श्रवण चौधरी के पुत्रों पर पुलिस ने किया ईनाम घोषित

शहडोल। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार आरोपी आनंद उर्फ बादल चौधरी एवं प्रवीण चौधरी पिता श्रवण चौधरी निवासी वार्ड नंबर 8 चौधरी मोहल्ला बुढार के विरूद्व थाना बुढार में धारा 3/4 जुआं एक्ट एवं धारा 353, 332, 324, 294, 506, 186, 34 ताहि पंजीबद्व कर आरोपियो की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये गये, किन्तु गिरफ्तारी नही हो सकी है। पुलिस अधीक्षक अवधेष कुमार गोस्वामी ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस रेग्यूलेषन के पैरा क्रमाक-80 बी (1) मे निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए जो कोई फरार आरोपी को गिरफ्तार करेगा या गिरफ्तार कर आएगा अथवा गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देगा सहयोग करेगा उसे 3-3 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
पास्को एक्ट का आरोपी है फरार
आरोपी सनमत सिंह गोंड उर्फ बगहना पिता सदानंद सिंह गोंड उम्र 60 साल निवासी कौआसरई थाना जयसिंहनगर के विरूद्व धारा 363, 366, 376 (2) (एन) ताहि 3/4 पास्को एक्ट पंजीबद्व कर आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास गये किन्तु गिरफ्तारी नही हो सकी है। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए फरार आरोपी को गिरफ्तार करने या गिरफ्तार कराने अथवा गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देने में सहयोग करने वाले को 5 हजार रूपये की राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है, साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक शहडोल का मान्य होगा।