*सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पेंड्रा में वैक्सीन लगाने पर लापरवाही*
शुभम कोरी
45 वर्ष से कम की आयु के 100 से ज्यादा लोगों को लगा दिया गया वैक्सीन 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच हुई वैक्सीनेशन पर लापरवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोविड-19 वैक्सीन लगाने पर लापरवाही देखने को मिली है। जहां पर पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 45 वर्ष से कम के आयु के 100 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगा दिया गया है। जबकि नियमानुसार 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही कोविड-19 वैक्सीन लगाया जाना था। दरअसल 1 अप्रैल से दूसरे चरण में कोविड-19 वैक्सीन 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लगाने का आदेश भारत सरकार द्वारा जारी किया गया था जिसका पालन करते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग द्वारा भी 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को ही कोविड-19 वैक्सीन लगाया जा रहा है। लेकिन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में 1 अप्रैल से 3 अप्रैल के बीच 45 वर्ष से कम के आयु के 100 से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगा दिया गया है। जबकि मुख्यता कोविड-19 वैक्सीन के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य होता जिसके माध्यम से उम्र की जानकारी मिलती है। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में मानो टारगेट पूरा करने की होड़ सी लगी हुई थी। जिसे 45 वर्ष से अधिक की उम्र बिना देखें ही लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगा दिया गया। वहीं जब इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र पैकरा से बात करने की कोशिश की गई तो उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई।
रिपोर्टिंग
अभिषेक गुप्ता
mob-9131040009