स्वच्छ शहर स्वस्थ शहर का दिया संदेश

बिना मास्क कटेगा चालान
ब्यौहारी। नगर परिषद् क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को प्रशासक व एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर के नेतृत्व में स्वच्छ ब्यौहारी, स्वस्थ्य ब्यौहारी यह हम सब की जिम्मेदारी थीम पर आयुष्मान कार्ड, कोरोना से बचाव वैक्सीनेशन हेतु जन जागरूकता अभियान की रैली नगरीय क्षेत्र के मुख्यमार्ग से होते हुए बनसुकली चौराहा, टोपन तिराहा, लक्ष्मी नारायण मार्ग , सरस्वती मोहल्ला, राधाकृष्ण मंदिर से चुंगीनाका बिजली आफिस खटखरिहा तालाब, होते हुए विश्राम गृह में जागरूकता रैली का समापन हुआ। रैली के दौरान बिना मास्क वालों को मास्क का वितरण किया गया और नियमों की अनदेखी करने बाले बाजार के 07 दुकानदारों की चालानी कार्यवाही की गयी। जिससे कुल 7 हजार रुपये की राशि चालान के द्वारा एकत्रित हुई एवं 500 मास्क का वितरण किया गया।
गाइड लाईन का पालन करने की अपील
रैली में मुख्य रूप से प्रशासक एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर, तहसीलदार राबिन जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी आनंद श्रीवास्तव, थाना प्रभारी अनिल पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.धर्मेंद्र परासर, उपयंत्री मो.शकील, सहायक राजस्व निरीक्षक वीरेंद्र चतुर्वेदी, गोवर्धन उपाध्याय, स्वच्छता प्रभारी दीपक चौबे, स्वच्छता निरीक्षक सौरभ वर्मा, राधा गुप्ता, रामयश सोनी, रज्जब प्रणय एवं नगर पालिका कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सफाई मित्र, पुलिस बल के साथ बड़ी संख्या में लोग जनजागरूकता रैली में शामिल हुए। रैली निकाल सभी से मास्क लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई।