कोरोना संक्रमित मरीज ने प्रशासन से माँगा था साथ ले चलने का लिखित आदेश, फिर क्या हुआ स्वयं लेने पहुँचे गये जिले के मुखिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव

0

संदीप तिवारी 9039400986

नौरोजाबाद। कोरोना स्वभाव रोगी ने प्रशासन से माँगा था साथ ले चलने का लिखित आदेश फिर क्या हुआ स्वयं लेने पहुँचे गए जिले के मुखिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव। नौरोजाबाद नगर के वार्ड नंबर 2 में रहने वाले एक युवक 21 अप्रैल की दोपहर जब कोरोवनेंट मरीज को संस्थागत आइसोलेट करने के लिए पुलिस और राजस्व का संयुक्त अमला लेने की सुविधा मिली। किस मरीज ने बैरंग लौटा दिया।आयु पर काउंसिलिंग करने के बाद मरीज स्वास्थ्य महकमे के साथ चलने के लिए गांधी हो जाते हैं, पर उक्त आशंका मरीज ने पुलिस और राजस्व के संयुक्त अमले से उसे साथ ले चलने का फरमान लिया।

 मुखिया पहुंचे कोरोना संक्रमित को लेने

और के न चलने के लिए अड़ गया उक्त मामला जब कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव के संज्ञान में कलेक्टर उमरिया शाम 5 बजे, एसडीएम नेहा सोनी, सीएमओ रीना राठौर, तहसीलदार और थाना पुलिस के तहत पुलिस और राजस्व नगर परिषद के संयुक्त लाव लश्कर के साथ उक्त मरीज को लेने पहुंच गए। जगत के कई दिनों से स्थानीय प्रशासन की नाक में दम करने वाले उक्त संवेदनशील मरीज के हाथ पैर फूल गए और वह स्वास्थ्य अमले के साथ संस्थागत आइसोलेट होने के लिए चल दिया।

गौरतलब है कि उक्त मरीज संक्रमण की जद में आने के बाद भी वह कॉलोनी में चहलकदमी कर रहा था। वहीं प्रतिदिन युवक घर से बाहर घूमते हुए नजर आता था और अपनी इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भी बैठ कर दुकान का संचालन कर रहा था लगातार कोरोना का कहर बढ़ते जा रहा है जिसको देखते हुए जिला के कलेक्टर चिंता में है और प्रतिदिन जिले के प्रत्येक नगरों में भ्रमण कर रहे हैं। करते हुए नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed