ब्यौहारी विधायक शरद कोल ने 33 लाख रुपए स्वीकृत कराए विधायक निधि से, कोरोनावायरस संक्रमण रोकने के लिए होंगे कारगार

ब्यौहारी। विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक शरद जुगलाल कोल द्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच विधायक निधि से दिए ₹33 लाख रुपए। 2 एंबुलेंस जिनकी अनुमानित लागत लगभग 16 लाख, ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर 10 नग 5 लीटर, अनुमानित लागत 6.25 लाख, ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर 5 नग 10 लीटर लागत 6. 25, ऑक्सीजन सिलेंडर 30 नग अनुमानित लागत 4.50 कुल योग 33 लाख रुपये की राशि विधायक निधि से स्वीकृत कराए उक्त सामग्री क्रय करने के लिए अस्पताल विभाग को दिया गया है। निश्चित रूप से कोरोना की लड़ाई में यह प्रभावी एवं कारगर होगा।