कोरोना महामारी रोकथाम के लिए धनपुरी नगरपालिका द्वारा विभिन्न वार्डों को किया गया सैनिटाइज
शहडोल। जिले के धनपुरी नगरपालिका में 27 अप्रैल को पूरे दिन विभिन्न वार्डों को किया गया सेनीटाइज। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच रोकने के लिए धनपुरी नगरपालिका में स्वच्छता के अलावा लगभग सभी वार्डों को लगातार सेनीटाइज किया जा रहा है। शहडोल जिले के लोकप्रिय कलेक्टर डॉ। सतेन्द्र सिंह और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर / प्रशासक शेर सिंह मीणा नगर पालिका धनपुरी के निर्देशानुसार धनपुरी नगरपालिका के सीएमओ रवि करण त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर सोडियम हाइपोक्लोराइड के उपयोग कर मशीन के द्वारा सभी चौक चौराहों के अलावा नगर गली मोहल्ले में स्थापित किए गए। और घरों तक सैनिटाइजर किया जा रहा है।
निश्चित रूप से इस तरह के कार्य करने से महामारी को रोकने में मदद मिलेगी। देखा जाए तो जब से कोरोना महामारी फैला हुआ है, तब से लगातार धनपुरी नगरपालिका में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगातार साफ सफाई का काम बराबर चलता रहा है। आम जनमानस में भी नगर पालिका के सीएमओ रवि करण त्रिपाठी के कार्यों को लेकर लोगों द्वारा सराहा जाता है, चाहे को विभाजित -19 में मौत हो या अन्य प्रकार के राशन संबंधी मदद नगरपालिका के सीएमओ स्वयं खड़े हों, लोगों की मदद करते देखे जा सकते हैं। बीते दिवस भी नगरपालिका के सीएमओ ने विभिन्न वार्डों को सैनिटरीज़ बनाकर रखा। जिसमें स्वच्छता निरीक्षक पुरुषोत्तम गुप्ता, उपयंत्री मनोज श्रीवास्तव, भरत सिंह, और नगर पालिका की स्वच्छता टीम सेनीताइज के काम को अंजाम देते हुए मुस्तैद रहे।