बारात लेकर जा रही बस पलटी, दर्जनों बाराती हुए घायल, घटनास्थल पर पहुंचे विधायक

ब्यौहारी। अभी से कुछ देर पहले उकसा मैरटोला से नवगवां जा रहे बारातियों की बस अचानक दुर्घटना का शिकार हो गयी। जिसमें कई बाराती घायल हो गए हैं। हालांकि सभी बाराती सुरक्षित है बताये जा रहे हैं। और उन्हें इलाज के लिए ब्यौहारी के अस्पताल पर लाया गया है।
दुर्घटना की खबर लगते ही पहुंचे विधायक
दुर्घटना की खबर लगते ही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक शरद जुगलाल कोल तत्काल अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर से बात की और दुर्घटना का शिकार हुए घायलों का हाल-चाल भी लिया गया। और हर संभव मदद के लिए आश्वासन देते नजर आए निश्चित रूप से कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कम बाराती होने से दुर्घटना में नुकसान कम हुआ है। नहीं तो यह दुर्घटना भयावह भी हो सकता था। फिलहाल कोरोना के समय अपने विधायक को अपने बीच पाकर सभी घायल बाराती अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे थे। क्योंकि इस समय संक्रमण के कारण कोई भी डॉक्टर या नर्स किसी को छूने से भी डरते हैं। ऐसे समय पर स्वयं विधायक आ जाए यह उनके लिए किसी इलाज से कम नहीं। फिलहाल विधायक द्वारा डॉक्टर को निर्देशित करते हुए इलाज में कोई भी कमी नहीं करने की बात कहते हुए , गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय शहडोल तत्काल भेजने की बात कही गई।