कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में कोरोना वॉलिंटियर कर रहे पूरा प्रयास

अनूपपुर| जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडे के मार्गदर्शन में अमलाई कॉलरी वॉलिंटियर द्वारा अमलाई रेलवे स्टेशन में लगातार थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य लगातार किया जा रहा है आने जाने वाले यात्रियों को क्रमबद्ध तरीके से गोले में खड़े करके एक एक करके पहले हाथों को सैनिटाइज किया जाता है उसके बाद उनका थर्मल स्कैनिंग की जाती है और समझाइश दी जाती है अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा नहीं लगता है तो तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचकर अपना इलाज कराएं
साथ ही अमलाई कालरी वॉलिंटियर द्वारा शहडोल जिला एवं अनूपपुर जिले के बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं इन कार्यों में सहयोग के लिए वॉलिंटियर संजय शुक्ला, अरविंद साहनी, मनीष चौहान, गोपाल गौतम, आकाश पासवान, नौशाद खान ,राजकुमार गलवानी , मोहम्मद फिरोज, संतोष मिश्रा चीीफ कमर्शियल क्लर्क अमलाई रेलवे स्टेशन का विशेष योगदान रहता है