चिकित्सकीय स्टाफ़ की समर्पित सेवा से देवा ने दी कोरोना को मात
परिजनों ने कहा चिकित्सकीय सेवा में अनूपपुर किसी से कम नही
, भरोसे एवं मनोबल से कोरोना को हराएगा अनूपपुर
अनूपपुर| एक ओर जहाँ कोरोना ने ज़िले समेत पूरे विश्व को जकड़ कर रखा है, वहीं यह भी स्पष्ट परिलक्षित है कि कोरोना को नित हज़ारों मरीज़ परास्त कर स्वस्थ होकर लौट रहे हैं। ऐसा ही एक उत्साहवर्धक वृतांत यहाँ उल्लेखनीय है। अपने भांजे देवा के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने पर उनके मामा लक्ष्मण राव ने चिकित्सकीय स्टाफ़ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि चिकित्सकीय स्टाफ़ की दक्षता एवं समर्पण के साथ अनूपपुर ज़िला कोरोना संक्रमण से निपटने हेतु पूर्णतया सक्षम है। आपने कहा समस्त चिकित्सक एवं सहायक मेडिकल स्टाफ कोविड-19 में बेहतरीन सेवा देकर लगातार लोगों की जान बचा कर उन्हें नया जीवन प्रदान रहे हैं। आपने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एससी राय, डॉ एसआरपी द्विवेदी एवं डॉ राजकुमार सहित पूरी चिकित्सकीय टीम के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त किया है।
आपने अनूपपुर ज़िलावासियों से अपील की है कि अपना मनोबल, आत्मसंयम एवं अनुशासन बनाए रखें। शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन कर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सहयोग प्रदान करें। निःसंदेह शीघ्र ही कोरोना पर अनूपपुर विजय प्राप्त करेगा।