अंधे दोहरे हत्याकांड का पुलिस नें किया खुलाशा माँ बेटे की गला दबाकर की गई थी हत्या ! साक्ष्य छुपाने के लिये आरोपियों ने मिल कर दोनों के शव को कुएं में फेका

0

अंधे दोहरे हत्याकांड का पुलिस नें किया खुलाशा
माँ बेटे की गला दबाकर की गई थी हत्या ! साक्ष्य छुपाने के लिये आरोपियों ने मिल कर दोनों के शव को कुएं में फेका

कटनी ॥ दिनांक 07/05/21 को थाना विजयराघवगढ़ पर शाम 7 बजे खुशीलाल पटेल निवासी हरदुआ कला ने सूचना दी , कि उसके खेत के कुएं में महिला का शव एवं एक बोरी में बच्चे का शव पड़ा है । प्रकरण की गंभीरता देखते हुये पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी महोदय द्वारा मौके पर तत्काल अति . पु.अ. संदीप मिश्रा को भेजा गया जिनके द्वारा घटना स्थल पर उपस्थित विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी सुधाकर बारसकर एवं पुलिस टीम को दिशा निर्देश दिये गये । कुएं में अज्ञात महिला उम्र करीबन 25 वर्ष एवं एक बोरी में अज्ञात बालक उम्र करीबन 05 वर्ष मिले थे जो 04 -05 दिन पुराने होने से पहचान योग्य नहीं थे । थाना पर मर्ग क्र . 21/21 एवं 22/21 धारा 174 जा . फौ . का कायम किया गया । पीएम रिपोर्ट में दोनों मृतकों की मृत्यु गला दबाने से होना बताने पर अप . क्र . 162/21 धारा 302,201 भा.द.वि. का दर्ज कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा महिला व मासूम बच्चे की निर्ममता पूर्वक हत्या पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुये अति . पु . अ . संदीप मिश्रा एवं अनु.वि. अधि . ( पुलिस ) शिखा सोनी के नेतृत्व में घटना का पर्दाफाश किये जाने निर्देशित किया गया । विवेचना के दौरान महिला व बच्चे की पहचान आस पास के क्षेत्र कोई गुमशुदा न होने से चुनौती बनी हुई थी तथा घटना स्थल से यह स्पष्ट था कि आरोपी गण आस पास के हैं । इस आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये दिशा निर्देश पर जब ग्राम पड़खुरी में पुलिस टीम पहुंची तो पता चला कि गांव के सुरेश पटेल के 03 लड़के हैं तीनों की शादी नहीं हुई है कुछ दिन पूर्व एक महिला व एक बच्चा आया था पर वह नहीं दिख रहे हैं इस महत्वपूर्ण जानकारी पर सुरेश पटेल व उसके तीनों लड़के लवकुश , संदीप व अरुण पटेल को लाकर पूछताछ की गई तो इनके द्वारा घटना करना स्वीकार की गई! अज्ञात महिला जिसकी पहचान रुचि उर्फ मोहनी निवासी ग्राम बनसठी थाना चौबेपुर जिला कानपुर ( उ.प्र . ) के रूप में हुई 03 – 04 वर्ष पूर्व गांव के ही धर्मपाल रैदास के साथ भागकर सूरत चली गई थी इस दौरान रूचि ने एक पुत्र को जन्म दिया महिला रूचि से धर्मपाल शराब पीकर मारपीट करता था इस कारण सूरत में ही रह रहे लवकुश पटेल निवासी ग्राम पड़खुरी के सम्पर्क में आने पर वह बच्चे सहित उसके साथ रहने लगी थी वहां लवकुश का छोटा भाई अरुण पटेल भी रहता था , अरुण का रूचि से बात बात पर झगड़ा होने लगा था तो माह मार्च में वह सूरत से अपने घर पड़खुरी आ गया । 29 अप्रैल को लवकुश भी रूचि व लड़के को लेकर पड़खुरी आ गया 02 मई को अरुण पटेल का रूचि के साथ विवाद हो गया तो अरुण ने पहले महिला की हत्या की बाद में बच्चे की हत्या कर दी बाद में साक्ष्य छुपाने के लिये लवकुश , संदीप एवं सुरेश ने मिल कर दोनों के शव को मो . साई . से ले जाकर कुएं में फेंक दिये तथा महिला व बच्चे के कपड़े पास ही खेत में ले जाकर जला दिये । प्रकरण में आरोपी सुरेश पिता रामसहाय पटेल लवकुश पिता सुरेश पटेल , संदीप पिता सुरेश पटेल एवं अरुण पिता सुरेश पटेल सभी को दि . 13/05/21 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है | आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मो . साई . , मृतिका का बैग जिसमें वह अपने कपड़े रख कर लायी थी तथा आरोपियों द्वारा बच्चे एवं महिला के जलाये कपड़े , चूड़ी के अवशेष आरोपियों की निशादेही पर जप्त की गई मृतिका के पास मिली अंगूठी आरोपी अरुण की होना पाया गया है तथा प्रकरण से सबंधित घटना वक्त के अन्य साक्ष्य जप्त किये गये हैं । इस सनसनी खेज घटना को पर्दाफाश करने में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का कुशल निर्देशन , अति . पु.अ. संदीप मिश्रा का मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) शिखा सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर बारसकर , उपनिरी , आर . एल . चौधरी , सउनि मनसुख लाल साहू , प्र . आर . सोमनाथ शर्मा , प्र.आर. के.के. शुक्ला , प्र . आर . देवचन्द्र भलावी , प्र . आर . जनार्दन तिवारी , प्र . आर . अरविन्द गर्ग , आर . पप्पू प्रजापति , आर . सुरेन्द्र ठाकुर , म . आर . नेहा सिंह , चालक आर . मज्जू कोल कोमल का योगदान रहा । महिला की पहचान में सायबर प्रभारी उपनिरी . नीरज दुबे , आर . प्रशांत का विशेष सहयोग रहा । .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed