किल कोरोना03 के तहत सर्वे पूर्ण करने सीईओ ने दिए निर्देश

संतोष कुमार केवट 9109348739
अनूपपुर। जिले के जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा में कल सीईओ साहब का किल कोरोना 3 के तहत दौरा हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी नागदेवे के द्वारा ग्राम पंचायत रक्सा में शीघ्रता के साथ किल कोरोना 03 सर्वे पूर्ण किए जाने के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और कोरोना वॉलिंटियर को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत रक्सा अक्सीमीटर तथा अन्य आवश्यक उपकरण भी खरीदी के लिए निर्देशित किया गया। सीईओ ने ग्राम रक्सा के बडकाटोला में पैदल यात्रा करके लोगो सेे अपील की मास्क पहनने और बुखार जैसे लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से चेकअप कराए, और समय समय पर दवाई लेते रहे। इनके साथ ही aww ने घर घर जाकर ऑक्सीजन लेवल भी चेक किया। सीईओ ने ग्राम रक्सा में पानी की समस्या के भी दिए निर्देश।
ये रहे उपस्थित
ग्राम पंचायत रक्सा के सरपंच अमोल सिंह, सचिव सुरेश कोल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्रमांक 01की Aww श्री मति चंद्रकली पटेल , कोरोना वॉलिंटियर का लीडर संतोष कुमार केवट, लालसिंह, पवनसिंह, राकेश जोगी समस्त साथीगण।