निर्धन एवं जरूरतमंदों को गांव में घर तक पहुंचाया नि:शुल्क खाद्यान्न राशन सामग्री
निर्धन एवं जरूरतमंदों को गांव में घर तक पहुंचाया नि:शुल्क खाद्यान्न राशन सामग्री
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी के द्वारा कटनी जिले के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में ऐसे निर्धन एवं जरूरतमंद व्यक्ति जो इस कोरोना महामारी के चलते लंबे लॉक डाउन में अपना उदर पोषण करने में समर्थ नहीं है , उन्हें घर पर नि:शुल्क खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने का निर्देश कटनी पुलिस की सामुदायिक सेवा के अंतर्गत दिया है । कटनी पुलिस की सामुदायिक सेवा के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में टी आई कैमोर अरविंद जैन ने पुलिस बल के साथ जिले के दूरस्थ ग्राम चरी जो जिला सतना की सीमा से लगा हुआ है , में पहुंचकर ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर ऐसे निर्धन एवं जरूरतमंदों को मुफ्त खाद्यान्न सामग्री उनके घर जाकर वितरित की जो लंबे लॉकडाउन के चलते काम धाम व्यापार खेती बंद होने से से अपना भोजन की व्यवस्था नहीं कर पा रहे । उल्लेखनीय है कि इसमें ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता दी गई है जो गांव में एकल महिला हैं जिनका कोई सहारा नहीं है । कटनी पुलिस की उक्त योजना की सभी जगह प्रशंसा की जा रही है एवं कई गणमान्य नागरिक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं कैमोर पुलिस से संपर्क कर रहे हैं जो ऐसे जरूरतमंदों तक अपनी ओर से खाद्यान्न सामग्री पहुंचाना चाहते हैं । टी आई कैमोर अरविंद जैन के साथ उपनिरीक्षक नन्हे लाल परते , प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल ,आरक्षक सनिल , अचल, शिवकुमार एवं नगर एवं ग्राम रक्षा समिति चरी प्रमुख शकुन भाई पटेल के द्वारा खाद्यान्न वितरण में सराहनीय कार्य किया गया ।