किल कोरोना अभियान 03: के तहत ग्राम पंचायत रक्सा में घर घर जाकर किया जा रहा सर्वे

संतोष कुमार केवट 6261979761
अनूपपुर। जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए किल कोरोना 03 अभियान का संचालन शुरू कर दिया गया है। जिले में कोरोना महामारी का काफी बुरा असर है, इसी दौरान ग्राम पंचायत रक्सा के सरपंच, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा कोरोना वालेटियर पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे है।
रक्सा में किल कोरोना अभियान 03
किल कोरोना अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि कोरोना संक्रमण के फैलने से रोका जाए, इसके लिए शुरुआती लक्षण की पहचान कर इलाज के साथ-साथ मरीजों को अन्य लोगों से दूर रखा जा रहा है, ताकि घर के अन्य लोगों को इसका संक्रमण ना हो, इसके लिए संदिग्ध कोरोना मरीज की पहचान कर उसको होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है।
किल कोरोना अभियान में जनसेवा भी
किल कोरोना अभियान में ग्राम पंचायत रक्सा में कोरोना वालेटियर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा बहनें शामिल है। इसके तहत गांव में घर घर जाकर , पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल और टेंपरेचर भी चेक किया जा रहा है। जांच के दौरान सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों का सर्वे कर उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं।
सर्वे 03 में यह रहे उपस्थित
किल कोरोना सर्वे 03 में ग्राम पंचायत रक्सा के सरपंच अमोल सिंह, सचिव सुरेश कोल, आंगनबाड़ी क्रमांक 01की aww श्रीमती चंद्रकली पटेल, आंगनवाड़ी क्रमांक 02 की आशा कार्यकर्ता श्रीमति चंद्रवती सिंह, कोरोना वालेटियर मास्क जागरूकता का लीडर संतोष कुमार केवट, वालेटियर पवन सिंह, राजकुमार राठौर, राकेश जोगी इस अभियान में उपस्थित रहे।