सड़कों पर चल रहे अनावश्यक दो पहिया और चार पहिया वाहन के मालिकों को रोककर उनके सड़कों पर निकलने का पूछा गया कारण, लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, कई लोगों का काटा चालान

0

सड़कों पर चल रहे अनावश्यक दो पहिया और चार पहिया वाहन के मालिकों को रोककर उनके सड़कों पर निकलने का पूछा गया कारण, लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, कई लोगों का काटा चालान

कटनी ॥ वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए यूपी में 24 मई तक लाकडाउन बढ़ा दिया गया है. ऐसे में महामारी की भयावहता को देखते हुए लिए गए सरकार के फैसले का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशसानिक अधिकारी भी सड़कों पर हैं. लोगों से बार-बार अपील करने के बाद भी बेवजह सड़कों पर घूमने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सड़क पर बेवजह घूमने वाले लोगों का चालान किया!
कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है और इस दौरान किसी को भी बिना वजह बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। लेकिन फिर भी बहुत से व्यक्ति बिना किसी मूवमेंट पास के अनावश्यक कार्य से सड़कों पर घूमते रहते है। ऐसे में आमजन की इस लापरवाही से कोरोना संक्रमण के केसों में ओर बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए आमजन सरकार व प्रशासन का सहयोग करे। पुलिस विभाग ऐसे लोगों से सख्ती से पेश आए और बिना वजह बाहर घूम रहे लोगों के मूवमेंट पास चेक किए थाना कोतवाली प्रभारी विजय विश्वकर्मा कें नेतृत्व में शहर कें प्रमुख चौराहों पर बल दल कें साथ चलानी करवाई की गई इस दौरान लगभग 150 वाहनों पर चलानी करवाई की गई ! थाना कोतवाली प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोई जरूरी कार्य है तो ही घर सें बाहर निकलें अनावश्यक घरों कें बाहर ना निकलें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। पुलिस विभाग निरंतर नाकों पर तैनात रहकर आवागमन करने वालों की चेकिंग की जा रही है! बिना मूवमेंट के बाहर निकल रहे लोगों सहित बिना मास्क घूमने वालों के भी चालान करना सुनिश्चित किया जा रहा है ! थाना कोतवाली प्रभारी विजय विश्वकर्मा नें अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें, हमेशा मास्क पहने, कहीं पर भी ज्यादा भीड़ एकत्रित ना करे, आवश्यक कार्य से बाहर जाते समय दो गज की दूरी के नियमों की पालना करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed