किल कोरोना अभियान के तहत ग्राम दैखल बांकाटोला में घर-घर किया जा रहा सर्वे

अनूपपुर। जिले भर में चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान अन्तर्गत सेक्टर परासी अन्तर्गत ग्राम दैखल बांकाटोला में किल कोरोना चरण का घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है, जिसमें लतार की आँगनवाड़ी कार्यकताएं,महिला एवं बल विकास आशा कार्यकर्ता एवं सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती दयमंती सिंह शामिल रही है। सर्वे के दौरान कोरोना संदिग्धों की पहचान घर पर ही करके मेडिसिन किट का वितरण किया जा रह सभी ग्राम वासियों को घर पर ही रहने मास्क लगाने आवश्यक दूरी का पालन कराने हेतु आगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार प्रेरित किया जाता है। सेक्टर पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा है।