युवा नेता पवन चीनी ने बरगवां उप स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण सेंटर बनाये जाने की उठाई मांग

अनूपपुर। जिले के कुल 26 कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। जिनमें 45 वर्ष के ऊपर वालों के लिए 15 केंद्र बनाए गए हैं। 11 केंद्र 18 से 44 वर्ष तक के लिए हैं। युवा नेता पवन चीनी ने क्षेत्र के विधायक एवं खाद्य मंत्री श्री बिसाहुलाल जी से जिले के जैतहरी जनपद के बरगवां अमलाई क्षेत्र के उप स्वास्थ केंद्र में टीकाकरण सेंटर बनाये जाने की मांग की है। क्योंकि यहां की जनसंख्या अपने आप में लगभग 10,000 की है और इन लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक बड़े जनसमूह को स्वयं के केंद्र में टीके लगाए जाने चाहिए।साथ ही कहा है कि क्षेत्र के अधिकांश लोगो में बुजुर्ग व शारीरिक रूप से कमजोर लोग टीका बाहर जाकर नहीं लगा पा रहे हैं।और युवाओ को लाक डाउन की अवधी में टीकाकरण के लिए २० से ३० किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है साथ ही टीकाकरण सेंटर कम होने से सेंटरों में लोगों की भीड़ लग रही है। जिससे शारीरिक दूरी के नियम का पालन भी नहीं हो पा रहा है।