सेवा भारती ने पुलिस एवं सफाई कर्मियों को कोरोना से बचाव की सामग्री वितरित की

अनूपपुर |कोरोना महामारी में काफी लोग उदारता के साथ आगे आकर सेवा भाव का कार्य निरंतर कर रहे हैं।उसी कड़ी में सेवा भारती अनूपपुर के द्वारा पुलिस कर्मियों एवं सफाई कर्मियों को सैनिटाइजर, कपूर, अजवाइन, लोंग की पुड़िया के साथ फल एवं पानी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सेवा भारती के जिला अध्यक्ष विवेक कुमार बियानी,कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा के साथ स्वयंसेवक गिरीश राठौर भी उपस्थित थे।सेवा भारती के लोगों ने कोरोना से बचाव के तरीकों से पुलिसकर्मियों एवं सफाई कर्मियों को अवगत कराते हुए स्वयं एवं स्वयं के परिवार को सुरक्षित रखने की समझाइश दी।उन्होंने कहा कि सभी अपने दायित्व की जिम्मेदारी निभाने का कार्य करें।कोरोना की विपदा काल में भी सेवा भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों के प्रति पुलिसकर्मियों एवं सफाई कर्मियों ने आभार व्यक्त किया।सेवा भारती के जिला अध्यक्ष विवेक कुमार बियानी ने दोनों को ही समझाइश दी की घर परिवार के लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने दे एवं स्वयं जब अपनी ड्यूटी पर निकले तो मास्क का प्रयोग निरंतर करके रखें क्योंकि यह वायरस कभी भी किसी के पास भी आ सकता है इसलिए पूरी सावधानी रखें।एवं घर पहुंच कर गरम पानी,आयुष काढ़ा, हाथों को सैनिटाइजर एवं साबुन से हाथ धोने का कार्य करें।कपड़े प्रतिदिन धोने के बाद ही पहने जिससे स्वयं का एवं घर परिवार का बचाव हो सके।