जीएमसी के डीन ने नियुक्त किये दो चिकित्सक @ अब मीडिया से रूबरू होंगे ये जिम्मेदार

शहडोल। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल के डीन डॉ मिलिंद शिरालकर द्वारा मेडिकल कालेज से संबंधित जानकारी साझा करने तथा समस्त जन प्रतिनिधियों /मीडिया कर्मियों के महाविद्यालय/अस्पताल संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निम्नलिखित चिकित्सा शिक्षकों को अधिकृत किया गया है जिनमें डॉ. आकाश रंजन सिह कम्युनिटी मेडिसिन विभाग,सहायक प्राध्यापक, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल तथा डॉ. मनीष सिंह जनरल सर्जरी विभाग, सहायक प्राध्यापक, शासकीय चिकित्सा,महाविद्यालय,शहडोल को अधिकृत किया गया है।आशा है कि दोनों नियुक्त किये गए जिम्मेदार मेडिकल कॉलेज सहित आमजनों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।